Why iPhone 4GB Ram is better than Android 16GB Ram ? (हिंदी में)

दोस्तों, आजकल के android Phones में आपको 16GB ram तक देखने को मिल जाती है जो की किसी कंप्यूटर में मिलने वाले ram से भी अधिक है और एक iphone में आपको ज्यादा से ज्यादा 4GB ram देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Android में आपको इतनी ram मिलने के वाबजूद भी वह iPhone को टक्कर क्यों नहीं दे पाता ?


दोस्तों, कुछ दिनों पहले सैमसंग ने अपने S21 Series  को लॉन्च किया था जिसमे आपको S21 ultra में 16Gb ram मिलती है और वहीं अगर बात करें तो iPhone 12 में आपको 4GB ram मिलती है। इसके पीछे कई कारण हैं जिसकी वजह से Android को इतने ram की जरूरत होती है और iPhone का काम उतने ही ram में हो जाता है। आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में। 

1. Ram consumption


दोस्तों, अगर बात करें तो iPhone में आपको "LPPDDR4X ram" देखने को मिलती है जो की और भी बहुत सारे फोन्स में देखने को मिलते हैं। और क्या आपको पता है कि Apple के लिए रैम samsung ही बनाता है। लेकिन दोस्तों अब तो कई सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में "LPPDDR5 ram" मिलती है लेकिन फिर भी वह iPhone को टक्कर नहीं दे पाती क्योंकि android में अगर आपको 16GB ram मिलती है तो उसमे से 5-6GB ram तो ऐंड्रॉयड फोन का सिस्टम ही यूज कर कर लेता है और वही iphone में सिस्टम आपका ज्यादा से ज्यादा 600-700mb ram यूज करता है। इसी वजह आपको एंड्रॉयड फोन में आपको ज्यादा रैम की जरूरत होती है क्योंकि यह आपके फोन की रैम को ज्यादा यूज करता है। 

2. Seperate OS 


दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि iPhones में ios चलता है और वहीं दूसरी तरफ Android फोन्स में android OS चलता है। ऐंड्रॉयड बहुत सारे फोन्स में इस्तेमाल होता है और इसमें सभी चीज़े Java Language पर काम करती हैं लेकिन वहीं iPhones में Apple खुुद के hardwares इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से iPhones में ram optimization बहुत ही ज्यादा बेहतर मिलती है। 

3. Garbage collection 

Garbage Collection का मतलब यह है कि जब भी आप किसी ऐप को बैकग्राउंड में ओपन करतेे हैं तो वह वहीं टास्क को ओपन करेगा। Android में गार्बेज कलेक्शन में सिस्टम बैकग्राउंड में सारेे ऐप्स को stored करता है जिसकी वजह से इसमें आपको ram की ज्यादा जरूरत होती है और वहीं iPhone में सारेे apps बैकग्राउंड से क्लियर हो जाते हैं। इसी वजह से iPhones में आपको ram management बहुत ही ज्यादा बेहतर मिलती है। 

Conclusion 

दोस्तों, iphones में better ram management के कारण यह android के 16GB के ram वाले फोन्स को टक्कर दे देता है। और इन्हीं कारणों से iphones में कम बैटरी होने के बावजूद भी इसकी बैटरी लाइफ बहुत अच्छी होती है। दोस्तों, आज मैंने आपको बताया कि iphone में कम ram होने के बावजूद भी यह ऐंड्रॉयड फोन को तकार दे देता है। अगर आपको Iphone और android के processor पर भी जानना है तो आप मुझे comment कर सकते हैं।  
अगर आपको यह blog पसंद आया हो तो आप मेरे website पर जाकर bell notification   को क्लिक करें जिससे कि आपको मेरे नए blogs के बारे में पता चले ।

मुझे आशा कि आपको मेरा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही और भी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं :https://khojotechko.blogspot.com/ )

               Always keep Smiling
             🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂☺️🙂